Last Updated on 10, November 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़।। प्रदेश में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे की लपटें बीकानेर तक पहुंची है। सुबह बाड़मेर-जोधपुर हाइवे पर हुए हादसे में 12 जने अकाल मौत का शिकार हो गये।
इस हादसे में बीकानेर के तीन जने भी झुलस गये। मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर में पचपदरा के पास हुई बस और ट्रोले की भिड़ंत में श्रीडूंगरगढ़ के गांव धर्मास निवासी पर्वतसिंह (35),धर्मपत्नी सुमनकंवर(30) और इनका पुत्र हर्षित(2.5) इस हादसे के शिकार हो गये। पर्वत सिंह अपने परिवार सहित जसोल भटियाणी माता के दर्शनार्थ गए हुए थे। ट्रोले से जिस बस की भयंकर भिड़ंत हुई उसमें ये तीनों भी सवार थे।
बस में आग लगने के बाद 12 लोगो की जिंदा जलने से मौत हो गई थी ओर 22 जने झुलस गए थे। झुलसे लोगो की सूची में शामिल श्रीडूंगरगढ़ के इन तीनों जनों को जोधपुर रेफेर किया गया है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में यह खबर मिलते ही सब उनके सलामती की दुआ कर रहे है। पर्वतसिंह कस्बे के घुमचक्कर स्थित मालजी जूस सेन्टर चलाते है