बाड़े की पट्टियां तोड़ने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप

विज्ञापन

Last Updated on 13, June 2021 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़।।धीरदेसर चोटियान में चल रहे रास्ता विवाद में आज दूसरे पक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। बता देवें इस मामले में 10 जून को एक मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें 12 जून को एक गिरफ्तारी भी हुई थी तथा आज प्रतिपक्ष ने भी मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव की अनोप कंवर पत्नी भंवर सिंह ने पुलिस को बताया कि मुखाराम पुत्र श्यामसुंदर जाट ने पंचायत द्वारा बनाई गई सड़क को खुर्द बुर्द करके आम रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया जिसका विवाद पंचायत द्वारा नोटिस देकर कानूनी कार्रवाई के अंतर्गत चल रहा है तथा यहां मेरे भूखंड पर पट्टियां लगा कर तारबंदी की गई है जिसपर तोड़ फोड़ कर आम रास्ता बनाने का प्रयास किया। 10 जून को शाम को 7.30 बजे गोमटिया निवासी शंकरलाल जाट व धीरदेसर चोटियान निवासी कालूराम, विजयपाल, शंकरपाल, शिशुपाल, सहीराम, ओमप्रकाश जाट सहित 8-10 अन्य पुरुष व महिलाओ ने मेरे बाड़े में घुस कर पट्टियां तोड़ कर बाड़ हटाई व मेरे द्वारा विरोध करने पर धक्का मुक्की करते हुए पर गालियां दी व जान से मारने की धमकी दी। रोला सुन कर मौके पर महेंद्र सिंह व किशन सिंह आए और आरोपियों से छुड़वाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई रविन्द्र कुमार के सुपुर्द की गयी है

यह खबर भी पढ़ें:-   पीबीएम नर्सिंगकर्मियों के साथ मारपीट का मामला, मुख्य गेट के आगे धरना लगाकर बैठे नर्सिंगकर्मी, देखें वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here