विज्ञापन
Last Updated on 30, April 2021 by Sri Dungargarh News
बीकानेर जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। प्रतिदिन कोरोना के नए मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। लगातार बढ़ते मरीजों के चलते स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है। लॉकडाउन जैसी स्थिति होने के बावजूद बीकानेर में दूसरी लहर के चलते पॉजिटिव के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। बीकानेर में शुक्रवार को सवेरे 776 मरीज रिपोर्ट हुए। पहली सूची में 590 युवा उम्र के तथा 192 लोग 45 वर्ष से ऊपर के आये हैं। 485 पुरुष व 297 महिलाएं हैं। वहीं दूसरी सूची में भी 302 नये संक्रमित मामले रिपोर्ट हुए है। इसको मिलाकर आंकड़ा 1078 पहुंच गया है