श्री डूंगरगढ़ न्यूज़|| बीकानेर में पूर्व मंत्री रतन देवासी के जन्म दिवस के उपलक्ष में पी.बी.एम. हाॅस्पिटल ब्लड बैंक में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संयोजक किशनाराम राईका ने बताया कि सर्वसमाज के युवाओं ने स्वैच्छिक रक्त दान शिविर में बहुत उत्साह दिखाया व एक आह्वान करने पर युवाओं ने तुरंत ही ब्लड बैंक की तरफ रूख करके अपनी सामाजिक भावना से उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। यह देख ब्लड बैंक स्टाफ भी प्रसन्न हुए और सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि आगे भी युवाओं इसी प्रकार प्रेरित करते रहिए।
इन युवाओं ने किया रक्तदान
भागीरथ राईका ,पूनम राईका,श्रवण, सुरेश , कृष्ण ,आजम साह श्रवण बिश्नोई