Last Updated on 8, June 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ (बीकानेर) राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस मंत्री और विधायक बाड़ेबंदी में बंद हैं। इसी बीच कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल को सौंपू गैंग ने धमकी दी है।
सौपू गैंग ने मंत्री से 70 लाख रुपये की मांग की है। गैंग ने कहा कि बेटा-बेटी बिना सुरक्षा के घूमते हैं। अगर पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के प्रबंधन मंत्री को ये धमकी उनके बेटे प्रधान गौरव चौहान और परिवार को लेकर दी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एसओजी और बीकानेर पुलिस को अलर्ट मोड पर लिया है।
वहीं गोविंद मेघवाल ने कहा कि पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अपना काम कर रही है। मै डरने वाला नहीं हूं। अभी सरकार पूरी बाड़ेबंदी है और उनको धमकी मिली है।