Last Updated on 13, June 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ || राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति संरक्षक योग गुरु ओम कालवा व अध्यक्ष योगाचार्य राम अवतार यादव, महासचिव योग गुरु मनोज सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश तुनवाल द्वारा राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों को योग संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में 21 जून सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए दिए निर्देश संरक्षक कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकोल के तहत सभी योग शिक्षक अपने-अपने जिलों में ऑनलाइन या ऑफलाइन योग कक्षाओं के माध्यम से विश्वव्यापी योग महोत्सव को सफल बनाने के लिए कोरोना वैश्विक महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हुए बड़ों के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक विकास हेतु बच्चों को अपनी नियमित दिनचर्या में योग को शामिल करने के लिए प्रेरित करना।
वैश्विक महामारी में योग चिकित्सा पद्धति रामबाण साबित हुई। योग चिकित्सा पद्धति के माध्यम से असाध्य से असाध्य रोगों का इलाज संभव है। योग की बढ़ती लोकप्रियता भविष्य में योग के क्षेत्र में जबरदस्त रोजगार पैदा होंगे। क्योंकि मानव समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती है अपने स्वास्थ्य को ठीक रखना। तनाव मुक्त, रोगमुक्त व चिंता मुक्त 100 वर्षों तक शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित दिनचर्या में योग बहुत जरूरी है।
राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति की राज्य कार्यकारिणी का किया विस्तार