योग समिति के प्रदेश कार्यालय प्रभारी विष्णु की शादी में सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए – प्रदेश संरक्षक कालवा

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़। राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के तहसील प्रभारी घनश्याम गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया।

Google Ad

योग समिति के प्रदेश कार्यालय प्रभारी विष्णु दाधीच चूरु जिले के तेहनदेसर गांव शादी समारोह में योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ विवाह समारोह की शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए शामिल हुए। खिंवराज सांखला, सहीराम जैसलसर, रेवंतराम महिया, साजिद खिलजी, जितेंद्र धामेजा, पुनीत सैनी सभी कार्यकर्ताओं का दाधीच परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया गया।