Google Ads new
श्री डूंगरगढ़। राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के तहसील प्रभारी घनश्याम गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया।
योग समिति के प्रदेश कार्यालय प्रभारी विष्णु दाधीच चूरु जिले के तेहनदेसर गांव शादी समारोह में योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ विवाह समारोह की शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए शामिल हुए। खिंवराज सांखला, सहीराम जैसलसर, रेवंतराम महिया, साजिद खिलजी, जितेंद्र धामेजा, पुनीत सैनी सभी कार्यकर्ताओं का दाधीच परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया गया।