WhatsApp Channel Click here Join Now

राजस्थान के इन जिलों में लग सकती है लॉकडाउन जैसे पाबंदियां ,राज्य में कर्फ्यू बढ़ने पर विचार आज शाम हो सकता है ऐलान

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज :- कोरोना के रोज बढ़ते मामलों के बाद अब राजस्थान सरकार सख्ती बढ़ाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएम निवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक चल रही है। मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना से पैदा हुए हालात और आगे सख्त फैसले लेने पर चर्चा हो रही है। बैठक में कोराना से ज्यादा प्रभावित जिलों में लॉकडाउन लगाने पर फैसला हो सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री कई बार लॉकडाउन नहीं लगाने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन अब विशेषज्ञों ने लॉकडाउन जैसी ही सख्ती की सलाह दी है। ज्यादा प्रभावित जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा सहित दर्जन भर जिलों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगना तय माना जा रहा है।

लॉकडाउन लगाया जाए या कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई जाए

मंत्रिपरिषद की बैठक में फैसला होना है कि लॉकडाउन लगाया जाए या ज्यादा प्रभावित जिलों में कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री ने शनिवार रात को ही चिकित्सा विशेषज्ञों,कोरोना कोर ग्रुप सहित ज्यादा प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स, एसपी के साथ तीन घंटे तक बैठक की थी। एक्सपर्ट ने 15 दिन के लॉकडाउन की सलाह दी थी। मंत्रिपरिषद की बैठक में इसी बात पर फैसला होना है कि लॉकडाउन लगाया जाए या कर्फ्यू की अवधि को ही बढ़ाकर ज्यादा सख्ती की जाए।

विशेषज्ञों की सलाह लॉकडाउन

मंत्रिपरिषद की बैठक में तीन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा चल रही है। पहला बिंदु लॉकडाउन का है, कई मंत्रियों का मानना है कि पूरे प्रदेश को लॉकडाउन करना सही नहीं रहेगा। इसकी जगह ज्यादा प्रभावित जिलों में कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया जाए और वीकेंड कर्फ्यू जारी रखा जाए। मंत्रिपरिषद की बैठक में इसी पर मंथन चल रहा है। उधर, विशेषज्ञों ने लॉकडाउन की सलाह दी है।

शाम 7:30 बजे गहलोत प्रेस कॉन्फेंस करेंगे पाबंदियों की घोषणा करेंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोराना पाबंदियों पर 5 बजे ओपन बैठक करेंगे जिसे सोशल मीडिया पर सभी देख सुन सकेंगे। इस बैठक में पाबंदियों पर फैसला लिया जाएगा। इसके बाद शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री अशाोक गहलोत प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नई पाबंदियों के बारे में घोषणा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here