विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ – राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन द्वारा 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमलो में शहीद हुए शहीदों को कस्बे के गांधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके श्रद्धा सुमन अपिर्त किये गए एवं उनकी याद में दो मिनट का मौन रखकर पुष्पाजंलि अर्पित की गई।
सामाजिक कार्यकर्ता राजेश शर्मा ने भारतीय संविधान के संविधान दिवस पर बाबा साहेब को याद करते हुए संविधान दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की इस मौके पर जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड़ शहर अध्यक्ष संतोष विनायकिया ,तहसील अध्यक्ष श्रवणसिंह पुनदलसर, व संग़ठन के सदस्य हनुमान माली, मुकेश जोशी ,कोजाराम रेगर, गोरखनाथ सिद्ध,विमल शर्मा, रूपसिंह पुनदलसर, उपस्थित रहे
Google Ad