श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ ||रेल सेवा संघर्ष समिति श्री डूंगरगढ़ द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम का एक ज्ञापन डा दिव्या चोधरी उपखंड अधिकारी श्री डूंगरगढ़ के मार्फत एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू रेल सेवा संघर्ष समिति के मंत्री विनोद गिरि गुसाईं वार्ड नंबर 14 के पार्षद सत्यनारायण नाई परिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामसुंदर पारीक कालूबास तथा अन्य कई लोग शामिल थे ।
रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने बताया कि बीकानेर से जयपुर वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ होते हुए एक भी रेलगाड़ी नहीं चल रही है ।व्यापारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य सेवा के लिए रोगी और अन्य जन का आवश्यक कार्य से जयपुर आना जाना होता है। कोरोना काल से पहले जयपुर प्रयागराज रेल गाड़ी का विस्तार वाया सीकर चुरू रतनगढ़ राजलदेसर श्रीडूंगरगढ़ नापासर होते हुए बीकानेर तक किया गया था।
कोविड के कारण यह रेल गाड़ी नहीं चल सकी। अब कोविड का प्रभाव कम हो गया है तथा दूसरी जगहों से रेल गाड़ियां चलनी शुरू हो गई है। अतः रेल विभाग अपने पूर्व आदेशानुसार प्रयागराज जयपुर का विस्तार बीकानेर तक करते हुए प्रयागराज जयपुर को सीकर चुरू रतनगढ़ राजलदेसर श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर तक रेलगाड़ी शीघ्र चलाने की क्रियान्विति करे।
रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के मंत्री विनोद गिरी गुसाई ने बताया कि बीकानेर से जयपुर वाया श्री डूंगरगढ़ रेल सेवा शुरू होने से नागरिकों को रेल यात्रा की सुविधा मिलेगी । रेलवे को अच्छा राजस्व मिलेगा।
कई वर्षों से बीकानेर से वाया श्रीडूंगरगढ़ रतनगढ़ जयपुर जाने का कोई सीधा रेल साधन नहीं है।