रेलसेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को ज्ञापन,

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़:- केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूगरगढ द्वारा बीकानेर इन्दोर गाड़ी चलाने पर स्वागत आभार व्यक्त किया गया। तथा बीकानेर सियालदाह दुरंतो एक्सप्रेस गाड़ी का 24फरवरी 2020 श्रीडूंगरगढ़ में प्रथम ठहराव कराने पर माननीय मंत्री महोदय को सम्मान पत्र देकर व माला पहनाकर रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू तथा मंत्री विनोद गिरि गुसाईं ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

Google Ad

मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से वार्ता कर नई गाड़ी चलाने और रेल सेवा विस्तार हेतु एक 8 सूत्रीय ज्ञापन भी तोलाराम मारू अध्यक्ष रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ एवं विनोद गिरी गुसाई मंत्री रेल सेवा संघर्ष समिति श्री डूंगरगढ़ के नेतृत्व में रोशन अली छीपा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा ओमप्रकाश राणावत आरीफ बहलियम सबीर व्यापारी राजकुमार शर्मा के द्वारा दिया गया ।

इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश बारूपाल एडवोकेट ए सी मोर्चे के जिला महामंत्री विष्णु बाल्मीकि पार्षद मगराज पार्षदभरत कुमार पार्षद प्रकाश व सुनील बाल्मीकि भी सहभागी रहे।।। 8 सूत्री मांग पत्र के ज्ञापन मे बताया गया कि श्री डूंगरगढ़ से राजधानी जयपुर जाने का कोई सीधा साधन नहीं है ।12 वर्ष से रेल सेवा बंद पड़ी हुई है।जिसे पुनः शुरू किया जाए।

मंत्री महोदय अर्जुन राम मेघवाल को यह भी बताया गया कि समय-समय पर रेल सेवा सेवा संघर्षं समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू द्वारा रेलवे अधिकारियों व रेलवे बोर्ड और रेल मंत्री तथा आप श्रीमान को भी पहले कई बार निवेदन किया है। लेकिन अब तक श्री डूंगरगढ़ से सीधी जयपुर रेल सेवा शुरू नहीं की गई है जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है । व्यापारी मजदूर कर्मचारी अधिकारी जन प्रतिनिधि एवं चिकित्सा हेतु जयपुर लोगों का आना जाना होता है । लेकिन कोई रेल सुविधा नहीं है।ज्ञापन में मांग की गई थी । 1 बीकानेर से जयपुर वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ चूरू होते हुए बीकानेर जयपुर तक इंटरसिटी रेल गाड़ी चलाई जाए। ताकि यात्री सुबह जयपुर जाकर साय रात्रि में अपने निवास पर आसानी से आ सकें।

2 ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि बीकानेर से गाढवाला नापासर सूडसर बेनीसर श्री डूंगरगढ़ बिगा शीतल नगर परसनेऊ राजलदेसर रतनगढ़ चुरू सीकर होते हुए पैसेंजर रेल गाड़ी सवारी गाड़ी जयपुर तक चलाई जाए । 3 बीकानेर से वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ दिल्ली इंटरसिटी रेल गाड़ी शुरू की जाए । 4 ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि लुनकरनसर कालू गुसांईसर वाया श्री डूंगरगढ़ बाना रीडी धर्मास बीदासर गोपालपुरा डूंगर बालाजी सुजानगढ़ सालासर होते हुए लछमनगढ तक रेल सेवा हेतु सर्वे कराया जाए तथा रेल पटरी बिछाई जाए । लछमनगढ से आगे सीकर रीगस जयपुर रेल मार्ग चालू है।।इससे श्री गंगानगर से वाया सूरतगढ़ लूणकरणसर श्री डूंगरगढ़ होकर जयपुर जाने का सीधा मार्ग हो सकेगा और 90 किलोमीटर की दूरी भी कम हो जाएगी बालाजी के भक्त सुविधा पूर्वक डूंगर बालाजी तथा सालासर बालाजी के दर्शनों का लाभ भी ले सकेंगे। 5 बीकानेर बांद्रा गाड़ी का विस्तार वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ होते हुए सादुलपुर हिसार तक किया जाए इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी और यात्री भार भी बढ़ेगा रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। 6 प्रयागराज जयपुर का विस्तार वाया सीकर चूरु रतनगढ़ श्री डूंगरगढ़ बीकानेर तक किया जाए इस गाड़ी के विस्तार हेतु पहले से ही आदेश हो चुके हैं और टाइम टेबल भी जारी हो चुका है ।कोरोना के कारण यह ट्रेन नहीं चल सकी। इस गाड़ी के संचालन हेतु एक अतिरिक्त रेक की व्यवस्था भी की जाए ।बीकानेर से वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ जयपुर प्रयागराज रेलगाड़ी चलने से भरतपुरआगरा कानपुर मथुरा इलाहाबाद तथा अन्य दर्शनीय स्थलों पर सुगमता से जाया जा सकेगा ।यह रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूगरगढ की बहुत पुरानी मांग है।। 7 बीकानेर से सवारी गाड़ी गाढवाला नापासर बेनी सर श्री डूंगरगढ़ बिग्गा रतनगढ़ होते हुए परिहारा सुजानगढ़ लाडनू मेड़ता तक सवारी गाड़ी का संचालन पुनः शुरू किया जाए । 8 बीकानेर से वाया नापासर सूडसर श्री डूंगरगढ़ राजलदेसर रतनगढ़ होते हुए सरदारशहर तक पैसेंजर गाड़ी का को शुरू किया जाए ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके।