लोगों ने दो किलोमीटर कुत्तों का पीछा कर हिरण को बचाया

विज्ञापन

Last Updated on 17, July 2022 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- मणकरासर गांव की रोही में कुछ कुत्ते एक हिरण पर हमला कर रहे थे तभी वहां से गुजर रहे जेठाराम कुलरिया , पुखराज टाक, रामधन शर्मा, कुंभाराम कुलड़ीया , ओमप्रकाश जोशी, मघाराम कुलड़िया आदि लोगों ने इसको देखा तथा लोगों ने अपनी गाड़ी को रोककर हिरण को बचाने की कोशिश की है,

पुखराज टाक ने बताया कि हम लोग मणकरासर रोही से गाड़ी लेकर मणकरासर गांव की तरफ आ रहे थे तभी रास्ते में कुछ कुत्ते एक हिरण पर हमला कर रहे थे ;

हमने अपनी गाड़ी रोकी और हिरण को बचाने की कोशिश की हमने लगभग 2 किलोमीटर तक कुत्तों का पीछा किया तब जाकर हिरण को बचा पाए कुत्तों ने हिरण को घायल कर दिया था

तभी हम लोगों ने हिरण को गांव मणकरासर में लाकर प्राथमिक उपचार करवाया तथा प्राथमिक उपचार करवाने के बाद हमने वन विभाग की टीम को सूचना दी

वन विभाग की टीम ने सूचना पाते ही अपनी एक गाड़ी मणकरासर के लिए भेज दी तथा हम लोगों ने उस घायल हिरण को वन विभाग द्वारा भेजी गई,टीम को सौंप दिया और वन विभाग की टीम ने हिरण को उपचार के लिए अपने साथ ले गई

यह खबर भी पढ़ें:-   जानिए आज के दिन में क्या खास है,आज का पंचाग शुभ अशुभ समय और योग बाल व्यास खेताराम शास्त्री के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here