Last Updated on 27, December 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू तथा जन जागृति मंच के उपाध्यक्ष पत्रकार शुभकरण पारीक ने सम्माननीय सिद्धि कुमारी पूर्व विधायक बीकानेर से मिलकर बीकानेर वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ जयपुर एक इंटरसिटी रेलगाड़ी चलाने की मांग की गई।
रेल सेवा समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने बताया कि विधायक महोदया को अवगत कराया गया कि आज से 12 वर्ष पूर्व बीकानेर से वाया श्री डूंगरगढ़ जयपुर रेल गाड़ी चलती थी लेकिन ब्रॉडगेज का निर्माण शुरू होने से यह रेलगाड़ी बंद हो गई थी ।जो अब तक पुनः शुरू नहीं हुई है। काफी बरसों से ब्रॉड गेज लाइन चालू है ।लेकिन बीकानेर से वाया सूडसर श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ जयपुर तक का कोई भी सीधा रेलमार्ग नहीं है ।
अतः यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बीकानेर से वाया नापासर सूडसर श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ होते हुए एक इंटरसिटी रेलगाड़ी चलाई जाए ।बीकानेर से प्रातः 4:00 बजे के लगभग गाड़ी चलाई जाए। बीकानेर सूडसर नापासर श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ से काफी विद्यार्थी कर्मचारी अधिकारी व्यापारी जनप्रतिनिधि अन्य जन व रोगी को जयपुर जाना होता है ।
अतः शीघ्र इन्टरसिटी रेल गाड़ी चलाने की समुचित कार्रवाई कर की जाए। ताकि यात्री सुबह जयपुर जाकर साय तक वापस जयपुर से अपने निवास तक पहुंच सके।जनता काफी लम्बे समय से मांग करतीं आ रही है।