वेक्सिनेशन में बीकानेर टॉप सूची में ,18+ वेक्सीनेशन में दूसरी रेंक

रेमडेसिविर की किल्लत (फाइल फोटो)
विज्ञापन

Last Updated on 5, June 2021 by Sri Dungargarh News

बीकानेर जिले के वाशिंदों की टीकाकरण के प्रति जागरूकता ने कमाल कर दिखाया है जंहा प्रदेश में वेक्सीनेशन में निचले पायदान पर रहा बीकानेर अब टॉप सूची पर आ गया है । जिसका श्रेय जिला कलेक्टर नमित मेहता की प्रभावी मॉनीटिरिंग व स्वास्थ्य विभाग के आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता सहित उनकी टीम के आपसी समन्वय को जाता है । आरसीएचओ डॉ गुप्ता ने बताया जिला कलेक्टर के निर्देशन व उनकी प्रभावी मॉनीटिरिंग में पूरे प्रदेश में बीकानेर टीकाकरण में टॉप सूची में आ गया है जंहा 18+ वेक्सीनेशन में दूसरी रेंक व 45+ के वेक्सीनेशन में 10वीं रेंक तथा बाकी ओवरऑल वेक्सीनेशन में 7वीं रेंक के पायदान पर पहुंच गया है जो कि बड़ी उपलब्धि है । वंही इस बीच आपको बता दे, की रविवार को जिले में 18+ की डोज उपलब्ध नही होने के चलते इस वर्ग का वेक्सीनेशन नही होगा । आरसीएचओ ने बताया रविवार को बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 44 आयु वर्ग वालो के सेशन नही लगेंगे लिहाजा आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग नही होगी ऐसे में इस वर्ग वालों को फिलहाल हिम्मत दिखाते हुए इंतजार करना होगा । वंही 18+ के टीकाकरण को लेकर आरसीएचओ ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव से हुई वीसी में उन्हें बताया गया कि 18+ आयु वर्ग वालों के लिए अगले दो से तीन दिन में डोज मिल जाएगी ऐसे में उम्मीद है कि मंगलवार को 18+ वालो के सेशन बड़े स्तर पर आयोजित किये जायेंगे । वंही रविवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 45+ वालों के सेशन आयोजित किये जाएंगे जिसमे कोविशील्ड व कोवेक्सीन की डोज लगाई जाएगी ।

यह खबर भी पढ़ें:-   जानिए आज 31 मार्च 2021 का पंचांग शुभ अशुभ मुहर्त योग पंडित बाल व्यास खेताराम जी शास्त्री के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here