Last Updated on 11, January 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान में चल रहे नियमित योग कक्षाओं में आज मंगलवार सुबह कस्बे के बाल योगियों ने शरीर को मजबूत करने के लिए प्रदेश योग प्रभारी ओम कालवा के मार्गदर्शन में योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास किया।
ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कोरोना की वजह से बच्चों की स्कूलें बंद हो गई। इस समय का बच्चे अगर सदुपयोग करें तो बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं।ओर वो योग चिकित्सा पद्धति है।
कोराना काल में विश्व समुदाय के लिए रामबाण साबित हुई जिसके माध्यम से सर्वांगीण विकास के साथ भविष्य में होने वाले रोगों से बचाव की उत्तम चिकित्सा पद्धति। कालवा ने बच्चों को योग करवाते हुए संदेश दिया अपनी दैनिक दिनचर्या में नियमित योग को अपनाएं और जीवन को स्वस्थ बनाएं। इस दौरान बाल योगी योगेश्वरी सोनी, कृष्णा सोनी, खुशबू चौधरी, प्रियंका चौधरी, चैतन्या सोनी, मंजू चौधरी इत्यादि ने योग की हैरतअंगेज क्रियाओं का अभ्यास किया।