शरीर को मजबूत करने के लिए बच्चों ने किया योग – प्रदेश योग प्रभारी

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान में चल रहे नियमित योग कक्षाओं में आज मंगलवार सुबह कस्बे के बाल योगियों ने शरीर को मजबूत करने के लिए प्रदेश योग प्रभारी ओम कालवा के मार्गदर्शन में योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास किया।

Google Ad

ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कोरोना की वजह से बच्चों की स्कूलें बंद हो गई। इस समय का बच्चे अगर सदुपयोग करें तो बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं।ओर वो योग चिकित्सा पद्धति है।

कोराना काल में विश्व समुदाय के लिए रामबाण साबित हुई जिसके माध्यम से सर्वांगीण विकास के साथ भविष्य में होने वाले रोगों से बचाव की उत्तम चिकित्सा पद्धति। कालवा ने बच्चों को योग करवाते हुए संदेश दिया अपनी दैनिक दिनचर्या में नियमित योग को अपनाएं और जीवन को स्वस्थ बनाएं। इस दौरान बाल योगी योगेश्वरी सोनी, कृष्णा सोनी, खुशबू चौधरी, प्रियंका चौधरी, चैतन्या सोनी, मंजू चौधरी इत्यादि ने योग की हैरतअंगेज क्रियाओं का अभ्यास किया।