विज्ञापन
Last Updated on 29, March 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :बीकानेर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर बीएल मीणा मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचें है। कस्बे के राजस्थान पत्रिका के संवाददाता संजय पारीक द्वारा राजकीय चिकित्सालय में अनियमितताओं पर खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आए चिकित्सा अधिकारियों ने श्रीडूंगरगढ़ में डेरा डाल दिया है।
सीएमएचओ डाक्टर बीएल मीणा ने चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा बाहरी दवाईयां लिखने, बाहर से जांचें करवाने आदि की जांच की एवं चिकित्सालय के आस पास के लैब व मेडिकल स्टोरों की भी जांच की गई है।
प्राथमिक सूचना के अनुसार अभी तक सत्यम लैब, राजश्री हेल्थ केयर डाक्टर चैम्बर को सीज करने के आदेश जारी कर दिए गए है। अन्य दुकानों की भी अभी जांच की जा रही है।