श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा, 19लोग घायल, जानिए पुरी ख़बर

विज्ञापन

Last Updated on 27, March 2022 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह हुए बड़े हादसे की खबर में बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बीदासर रोड पर एक पिकअप के पलटने से बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे,

जिन्हें आसपास के खेतों के किसानों ने आपसी मदद से निजी वाहनों से श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां से गम्भीर अवस्था में घायल 12 जनों को बीकानेर रेफर किया गया है और 7 जनों को श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती रखा गया है। इनके अलावा अन्य घायलों को मामूली उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में दुलचासर निवासी 25 वर्षीय मनोज कंवर, तथा गांव इंदपालसर गुसाईसर निवासी 25 वर्षीय मंजू, 25 वर्षीय भंवरलाल, 17 वर्षीय सहीराम, 30 वर्षीय लेखराम, 34 वर्षीय भैराराम, 30 वर्षीय तारा देवी, 17 वर्षीय सोहनराम, 30 वर्षीय संतोष देवी, 26 वर्षीय भागीरथ, 31 वर्षीय कालूराम, 26 वर्षीय विनोद, 18 वर्षीय अनिता को बीकानेर रेफर किया गया है।

श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा, 19लोग घायल
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा, 19लोग घायल

क्षेत्र में बड़ा हादसा होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी मोर्चा संभाला है। आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति, नागरिक विकास परिषद सहित अन्य संस्थाओं के कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे और बीकानेर रेफर किये घायलों के साथ बीकानेर भी गए है। घायलों को आपणो गांव सेवा समिति, नागरिक विकास परिषद, भार्गव एम्बुलेंस सेवा, श्रीडूंगरगढ़ 108, शेरूणा 108 सहित एक निजी वाहन से बीकानेर पीबीएम पहुंचाया गया है।

श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में बड़ा सड़क
यह खबर भी पढ़ें:-   12 बोर्ड की परीक्षा में कांग्रेस से जुड़े 6 प्रश्न पूछे , मंत्री कल्ला बोले- सरकार का नहीं दखलं , सियासत गरमाई -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here