श्री डूंगरगढ़ में नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़|| रोगियों की सुविधा हेतु श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान।। तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा श्री डूंगरगढ़ में धर्मचंद भीखमचंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट के आर्थिक सौजन्य से 17 दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। इस प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में महात्मा केवलराम प्राकृतिक चिकित्सालय सीकर राजस्थान के संचालक वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक राधेश्याम पारीक व सहयोगी रवि प्रकाश पारीक के सानिध्य में अनेक प्रकार के रोगों का इलाज किया जाएगा। कब्ज़ गैस सिर दर्द अनिंद्रा गर्दन दर्द कंधों का दर्द पीठ दर्द कमर दर्द घुटनों का दर्द जोड़ों का दर्द साइटिका गठिया बाय मधुमेह मोटापा अनियमित मासिक धर्म श्वेत प्रदर बांझपन आदि का उपचार योगिक क्रिया प्राणायाम आसन कसरत प्राकृतिक चिकित्सा मिट्टी जल धूप वायु उपवास मालिश एवं आहार सुधार द्वारा किया जाएगा । श्री मद आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान के अध्यक्ष भीखम चंद पुगलिया मंत्री मालचंद सिंघी ने अधिकाधिक संख्या में प्राकृतिक शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

Google Ad

 

प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ दिनांक 15 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे होगा। शिविर में उद्घाटन कर्ता माणकचंद पुगलिया अध्यक्षता श्याम महर्षि मुख्य अतिथि डॉक्टर चेतन स्वामी विशिष्ट अतिथि तोलाराम मारू श्री डूंगरगढ़ रहेंगे।