Google Ads new
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- श्रीडूंगरगढ़ में नवजात भ्रूण को फेंकने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है रात करीब ढ़ाई बजे एक अज्ञात वाहन ने एक नवजात भ्रूण को सड़क पर फेंक दिया। इस तरह की यह कस्बे में तीसरी घटना है और पूरा कस्बा स्तब्ध है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉम्बे मॉल से घुमचक्कर की तरफ जाने वाली सड़क पर एक अज्ञात वाहन ने नवजात शिशु को सड़क पर फेंक दिया जिसके बाद कुत्ते उसे खाने के लिए लड़ने लगें जिस पर मोहल्ले की महिलाएं बाहर आई नवजात भ्रूण को कुत्तों से बचाया।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
इस तरह की बढ़ती घटनाओं से पूरे कस्बे में आक्रोश है और दोषियों का जल्द पता लगाकर उन्हें सजा दिलाने की मांग कर रहा है।