श्री डूंगरगढ़ मे युवाओं ने संविधान निर्माता का महा परिनिर्वाण दिवस मनाया

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- आज अम्बेडकर कॉलोनी श्री डूंगरगढ़ के युवा संगठन ने अम्बेडकर चौक पर भारतरत्न , महान विधिवेता , सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर , संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जी का 65 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया  | युवा संगठन के सभी कार्यकर्ताओं व कॉलोनी के सभी गणमान्य लोगों ने बाबासाहब अम्बेडकर जी की तस्वीर के आगे पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व बाबासाहब के संघर्ष को याद किया गया उनके द्वारा पीड़ितों वंचितों के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया | युवा संगठन के संदीप जयपाल ने सभी को शिक्षा का महत्व समझाया व मत ( वोट ) की शक्ति बताई व सभी 18+ से वोटरलिस्ट में नाम जुड़वाने की अपील की|

Google Ad

युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने संगठन का उद्देश्य बताया कि हमें अपनी अम्बेडकर कॉलोनी में सभी प्रकार की कुरीतियों को त्यागकर एक शिक्षित व नशामुक्त समाज निर्माण करना है | श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मांगीलाल मेघवाल , मोहन , नानू , इमरान जी ( गुरु जी ) , रामचंद्र , भादर , राकेश , मांगीलाल , हड़मान , सुभाष जावा , विशाल , विनय , किशन , सुनील , विक्रम , राहुल , श्याम , पूनमचंद , प्रेम , देवीलाल , दीपक , लूणाराम और बालाराम कताला आदि युवा संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे |