हाइवे पर कार, चार लोग थे सवार, पुलिस पहुंची मौके पर

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- श्री डूंगरगढ़ हाइवे पर सिखवाल उपवन के पास एक क्रेटा गाड़ी पलट गई है और गाड़ी में सवार चार जनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Google Ad

गाड़ी पलटे खाकर सड़क से नीचे कांटो में चली गई। पुलिस व आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार मौके पर पहुंच गए है। ये सभी बीकानेर से जयपुर से जा रहें थे व चारों जनें जयपुर निवासी है। गनिमत रही की चारों को गंभीर चोटें नहीं आई है।