WhatsApp Channel Click here Join Now

ओएसडी मुख्यमंत्री लोकेश शर्मा से योग समिति के पदाधिकारियों की योग विषय पर हुई वार्ता

0
स्टोरी हाईलाइट्स 
योग विषय एवं योग शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तृत वार्ता
उप स्वास्थ्य केंद्रों पर योग प्रशिक्षक नियुक्त ,
ग्रामीण स्तर पर योग एवम प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र

श्री डूंगरगढ़। राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। योग समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामावतार यादव व कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार तूनवाल ने मुख्यमंत्री ओएसडी लोकेश शर्मा से योग विषय एवं योग शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तृत वार्ता हुई।

जिसमें राजस्थान योग बोर्ड का गठन,योग को अनिवार्य विषय बनाने,आंगनबाड़ी केन्द्र एवम उप स्वास्थ्य केंद्रों पर योग प्रशिक्षक नियुक्त करवाने,ग्रामीण स्तर पर योग एवम प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र खुलवाने, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवम आयुर्वेद हॉस्पिटल पर नियुक्त योग प्रशिक्षको की समस्याएं एवम उनको संविदा कर्मी बनाने,रिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्ति देने,मानदेय बढ़ाने व होम्योपैथी तथा आयुर्वेद की तरह योग चिकित्सक का पद सृजित करने आदि समस्याओं से अवगत कराया गया।ओएसडी लोकेश शर्मा ने विश्वास दिलाया कि हम जल्दी ही आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे।इस समय गहलोत फैंस क्लब नीमकाथाना के प्रभारी सुरेश कुमार यादव व हवासिंह उपस्थित थे।