तुरंत नई मोटर और नए पंप सेट के साथ करवाया ट्यूबवेल चालू

तुरंत नई मोटर और नए पंप सेट के साथ करवाया ट्यूबवेल चालू , श्रीडूंगरगढ़ के गांवों में भंयकर जल संकट दूर करने के प्रभावी कदम उठाए जलदाय विभाग – डॉ विवेक माचरा

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- ठुकरियासर में जल संकट से परेशान ग्रामीणों के बीच पहुंचे डॉ विवेक माचरा , तुरंत नई मोटर और नए पंप सेट के साथ करवाया

Google Ad

भयंकर गर्मी के समय में श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीणों के सामने पीने के पानी का भयंकर जल संकट व्याप्त है ।

इसी क्रम में ठुकरियासर में विगत 20 दिनों से बंद पड़े ट्यूबवेल के संकट के कारण परेशान ग्रामीणों ने डॉ विवेक माचरा को मौके पर बुलाकर जल संकट से अवगत करवाया , जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए माचरा ने जिला प्रशासन और जलदाय विभाग के अभियंताओं से वार्ता करके तुरंत नई मोटर और पंप सेट मंगवाकर जल आपूर्ति शुरू करवाई ।

डॉ विवेक माचरा ने जिला कलेक्टर से मांग की कि गर्मी के समय में किसी भी सूरत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जल संकट और जलदाय विभाग की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा ।