श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :कुछ देर पहले एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें दो मोटरसाइकिलें आमने सामने टकराई है और एक जना गंभीर घायल हो गया है। दुर्घटना बीदासर रोड पर स्थित धर्मास बस स्टैंड पर हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल बीदासर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही थी जिस पर एक महिला सहित एक पुरूष सवार थे। दोनों चोटिल हुए है और वे ईधर से जा रही एक कार में सवार होकर पुन बीदासर चले गए है। दूसरी बाइक पर सवार 28 वर्षीय युवक तोलाराम पुत्र पद्माराम बावरी निवासी घायल हो गया है। जिसे टैक्सी में श्रीडूंगरगढ़ भेजा जा रहा है और आपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस इसे सामने से लेकर अस्पताल पहुंचाएगी।
ख़बर सोर्स :