प्रोफेसर जुगल प्रजापति दे रहे है पर्यावरण बचाने का सन्देश

विज्ञापन

सांडवा चुरू :- पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूक करने के लिए सांडवा के प्रोफेसर जुगल प्रजापति अब तक पूरे देश में 8000 कार्यक्रम में शिरकत कर पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का संदेश दे चुके है।

Google Ad

शादी हो या जन्मदिन या किसी भी सफलता की बधाई हो तो एक पौधे के साथ पहुंचकर हरित बधाई देते है।प्रजापति ने बताया पर्यावरण के प्रति हम सब को अपनी भूमिका निभाते रहना चाहिए ।दूल्हा डॉक्टर बाबूलाल गेदर दुल्हन पूजा की शादी में पहुंचकर प्रजापति ने हर वर्ष एक पौधा लगाकर उसके पालन पोषण का संकल्प दिलाया।

दूल्हा दुल्हन को पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाते हुए प्रोफेसर जुगल किशोर प्रजापति

इस अवसर पर भोजासर निवासी विनोद भोड़ीवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।