बीकानेर जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। प्रतिदिन कोरोना के नए मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। लगातार बढ़ते मरीजों के चलते स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है। लॉकडाउन जैसी स्थिति होने के बावजूद बीकानेर में दूसरी लहर के चलते पॉजिटिव के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। बीकानेर में शुक्रवार को सवेरे 776 मरीज रिपोर्ट हुए। पहली सूची में 590 युवा उम्र के तथा 192 लोग 45 वर्ष से ऊपर के आये हैं। 485 पुरुष व 297 महिलाएं हैं। वहीं दूसरी सूची में भी 302 नये संक्रमित मामले रिपोर्ट हुए है। इसको मिलाकर आंकड़ा 1078 पहुंच गया है
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
- विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें :- 7742812829 (Ratanlal Raika)
- अगर आप के पास भी कोई ख़बर है, तो आप पोर्टल पर प्रकशित करने के लिए हमें व्हात्सप्प करे 7742812829
- एससी एसटी विकास कोष को 100 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ किया, 100 करोड़ के EWS कोष के गठन का ऐलान
- दिव्यांग लोगों को 5 हजार स्कूटी दी जाएगी, मेधावी छात्राओं को 13 हजार से बढ़ाकर 20 हजार स्कूटी दी जाएगी.
WhatsApp Channel
Click here Join Now