बीजेएस रामपुरिया जैन महाविद्यालय में इस प्रत्याशी ने मारी बाजी

विज्ञापन

बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव में शुक्रवार को हुए मतदान के बाद शनिवार सुबह 10 बजे से सभी कॉलेजों में मतगणना हुई जिसमें बीजेएस रामपुरिया जैन महाविद्यालय में अध्यक्ष पद परदो उम्मीदव थे संजय सिंह भाटी व कार्तिक नारायण जोशी थे जिसमें संजय सिंह भाटी ने बाजी मारते हुए अध्यक्ष पद पर जीते है। संजय सिंह भाटी 141 वोटो से जीत दर्ज की है। उपाध्यक्ष करण सारस्वत, महासचिव सचिन गहलोत, संयुक्त सचिव ऋषभ गहलोत ने जीत दर्ज की है।

Google Ad