WhatsApp Channel Click here Join Now

बोलेरो व बाइक की टक्कर, दो घायल

0

Sri dungargarh News :बीदासर रोड पर स्थित कृषि मंडी के सामने एक मोटरसाईकिल और एक बोलेरो में टक्कर हो गई और दो भाई घायल हो गए है।

दोनो युवकों का एक एक पैर टूट गया है। कल्याणसर पुराना निवासी श्रवण शर्मा के पुत्र 23 वर्षीय कर्ण व 25 वर्षीय पूनम कुमार रेलवे फाटक की तरफ जा रहें थे।

सामने से आ रही बोलेरो से टक्कर हुई और दोनों घायल हो गए है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने दोनों युवकों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया व डॉ एसएस नांगल व उनकी पूरी टीम ने तुरंत प्राथमिक इलाज करते हुए दोनों युवकों को बीकानेर रेफर कर दिया है।