श्री डूंगरगढ़ न्यूज़।।दिल्ली में किसान आंदोलन की अगुवाई कर रही भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा बीकानेर जिले में संगठन को मजबूत करने के लिए क्षेत्र के किसान नेता पूनमचंद नैण को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। क्षेत्र के युवा अपनी राजनीतिक साख का लोहा जिलास्तर व प्रदेश स्तर तक जमा रहें है। बाना निवासी पूनमचंद नैण पुत्र गुलाबचंद नैण को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त करते हुए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ने उन्हें जिले के किसानों की समस्याओं व उनके समाधान के लिए संघर्ष करने करने को कहा है। मील ने उन्हें शीघ्र जिले की कार्यकारिणी घोषित करने की जिम्मेदारी भी दी है। विदित रहे कि नैण पिछले लंबे समय से आम किसान के हकों की लड़ाई लड़ रहे है और कांग्रेस में भी जिला सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल चुके है। दिल्ली बॉर्डर घेराव में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों की भागीदारी भी नैण की अगुवाई में हुई थी।
युवा नेता पूनमचंद नेण को मिली जिले में किसानों को मजबूत बनने कि जिम्मेदारी
विज्ञापन
Google Ad