WhatsApp Channel Click here Join Now

राईका रेबारी देवासी समाज उत्थान ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया , संभाग व तहसील स्तर पर कार्यकारिणी का गठन

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- आज बीकानेर में राईका रेबारी देवासी समाज उत्थान ट्रस्ट की और से बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज के अनेकों प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति मे समाज हित में चर्चा हुई जिसमें आगामी दिनों में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह, संभाग स्तर पर राज्य सरकार द्वारा भूखंड आवंटन, धर्मशाला व छात्रावास के लिए जमीन खरीदना आदि विषयों पर चर्चा हुई और संभाग स्तर पर तहसील वार कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें समाज हित में दायित्व दिए गए!

इस पिछड़े हुए समाज के लिए शिक्षा के क्षेत्र में जितना जल्दी हो सकता है उतनी जल्दी छात्रावास के लिए जमीन खरीद करने की प्रक्रिया को विशेष प्राथमिकता से कार्य करने के लिए सभी को तन मन धन से एक साथ एकजुट होकर के कार्य करने के लिए ट्रस्ट के सभी सदस्यों से आग्रह है कि अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें इस पुनीत कार्य में सब अपना अनमोल समय निकाल कर समाज के हित में हर गतिविधि में भाग लेवें!

वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए सभी को एक मंच पर आने की जरूरत है ताकि दूसरी समाजों की तरह यह पशुपालक समाज भी हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सके