WhatsApp Channel Click here Join Now

राजकीय डूंगर महाविद्यालय में ऑडिटोरियम, कक्षा – कक्ष और सड़क का किया शिलान्यास

0
Govt dungar collage Bikaner

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ : राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और आपदा मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने बुधवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय में ऑडिटोरियम, चार कक्षा – कक्ष और सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार निवेश कर रही है।

Govt dungar collage Bikaner

भाटी ने कहा कि ऑडिटोरियम का निर्माण 10 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह ऑडिटोरियम 500 लोगों की क्षमता वाला होगा। उन्होंने कहा कि चार कक्षा – कक्षों का निर्माण 78 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इन कक्षा – कक्षों में छात्रों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण 1 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह सड़क महाविद्यालय परिसर को बाहरी सड़क से जोड़ेगी।

 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्, परोहित, कार्यकारी एजेंसी, कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी आदि मौजूद थे।