विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ || श्रीडूंगरगढ़ के बहुत ही मिलनसार सामाजिक कार्यकर्ता ओम गिरी के आकस्मिक निधन पर परिवार जनों को शान्तवना देने के लिए केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ओम गिरी के निवास पर पहुंच कर पुष्पांजलि दी तथा ओमगिरी के भाई हरि गिरि भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद गिरी किशोर गिरी व पुत्र राम गिरी श्याम गिरी तथा परिवार जनों को ढांढस बंधाया।
Google Ad
रोहित भारती ने बताया इस अवसर पर शान्तवना देने भाजपा के पूर्व जिला मंत्री तोलाराम मारू भाजपा के वरिष्ठ नेता कोजूराम सारस्वत शिवरतन ओझा अरजनसर एडवोकेट विक्रम सिंह राजपुरोहित अधिवक्ता चंद्रप्रकाश बारूपाल अधिवक्ता बाबूलाल बृजलाल शर्मा निवासी बिगा सोहन पुरी ठेकेदार साहब पार्षद मगराज तेजी प्रकाश मलघट विष्णु बाल्मिकी चादरतन घोटिया बालाराम तावनिया गोरीशकर मीणा ने भी पुष्पांजलि देकर शांत वना दी।