WhatsApp Channel Click here Join Now

श्री डूंगरगढ़ में टूटे दुकानों के ताले, जानिए पूरी खबर

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- मंगलवार रात श्री डूंगरगढ़ में चार से ज्यादा दुकानों के ताले टूटे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर ने मंगलवार रात को हनुमान मंदिर के पास स्थित पंचर की दुकान के, पुरोहित जी के पट्टियों के बाड़े के, महावीर अडावड़िया की निर्माण सामग्री की दुकानो के ताले तोड़े। हालांकि इस क्षेत्र में पहले भी कई बार चोरी होने के कारण दुकानदार संभले हुए हैं और एक भी दुकान में चोरों को चुराने लायक कुछ नही मिला।

सभी जगहों पर चोरों ने ताले तोड़ कर फेंक दिए और कागज वगैरह बिखेर दिए। चोरों ने एक घर मे घुसने का प्रयास भी किया लेकिन जाग होने पर सफल नही हो पाए। वही सरदारशहर रोड पर ही एक मोटरसाइकिल भी लावारिस स्थिति में मिली है।

घटनाओं की सूचना मिलने पर हेडकांस्टेबल बलवीर की अगुवाई में पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा है और सूनी खड़ी बाइक को थाने ले जाया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

सरदारशहर बिल्डिंग मेटेरियल विक्रेता एसोसिएशन द्वारा पुलिस से सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है।