WhatsApp Channel Click here Join Now

सुसाइड के लिए हॉस्टल की छत पर चढ़ी युवती

0

सीकर : 19 साल की युवती सुसाइड करने हॉस्टल की छत पर चढ़ गई। पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक उसे नीचे उतरने के लिए समझाया। इस दौरान वह जाल पर कूद गई। उसे बचाने के चक्कर में एक पुलिसकर्मी के भी चोट लग गई। मामला सीकर के उद्योग नगर का है।

उद्योग नगर थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि युवती मंगलवार शाम शिव हॉस्टल की पांच मंजिला छत पर चढ़ गई। आस-पास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कॉन्स्टेबल ममता और सोहनी ने उसे समझाया। युवती के बचाव के लिए सिविल डिफेन्स और स्थानीय लोगों की मदद से बिल्डिंग के चारों तरफ जाल लगाया गया। युवती को बचाने में हेड कॉन्स्टेबल मदन लाल को हल्की चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए एसके हॉस्पिटल भेजा गया।

डिप्रेशन में थी नाबालिग

पुलिस ने बताया कि युवती के भाई- बहन भी सीकर में ही रहते हैं। युवती की मां की मौत बचपन में हो चुकी थी। उसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली। करीब एक महीने पहले युवती के पिता की मौत भी हो गई। एक सप्ताह पहले युवती को परिजन वापस सीकर छोड़कर गए। इसके बाद से ही युवती डिप्रेशन में थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है