Last Updated on 25, May 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांवों में किसानों को आंधी तूफान बारिश के कारण नुकसान का सामना करना पड़ा है । डॉ विवेक माचरा ने जिला कलेक्टर बीकानेर को अवगत करवाते हुए बताया कि किसानों के बिजली उपकरण जलने से लेकर पक्के मकान जो ढाणियों में बने थे उनका भयंकर नुकसान भी कई जगह हुआ है ,
जिन पर प्रशासन ध्यान दे साथ ही डेलवां , लाधड़िया , गुसाईंसर , धोलिया से लेकर मोमासर तक , इंदपालसर बासों से लेकर विस्तृत कृषि क्षेत्र में बिजली के खंभों के टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है , जिससे किसानों के सामने संकट व्यापत है ।
डॉ विवेक माचरा ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से ठेकेदारों और विभाग को पाबंद कर बिजली आपूर्ति पूरे क्षेत्र में 24 घंटे सिंगल फेज और 6 घंटे कृषि बिजली शुरू करे ।