श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ ,23 अप्रैल 2024। निजी फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर वाहन खरीदने व बिना किश्तें भरे वाहनों को खुर्द बुर्द कर देने के आरोप में कंपनी मालिक ने दो अलग अलग मामले दर्ज करवाए है।
बीकानेर की कांता खतुरिया कॉलोनी निवासी मोहनसिंह पुत्र सुमेरसिंह राजपूत ने पहला मामला कालू बास निवासी आशीदेवी पत्नी अशोक कुमार, राजकुमार पुत्र अशोक कुमार तथा बिग्गाबास निवासी भागीरथ पुत्र रामलाल के खिलाफ करवाया।
जिसमें बताया कि आरोपियों ने उसकी पंजीकृत वित्तीय संस्था से आपसी मिलीभगत कर 6 लाख 63 हजार रूपए ले लिए। किश्तें नहीं भरी और ट्रक को खुर्द बुर्द कर धोखाधड़ी की। इस मामले की जांच पुलिस ने एएसआई हेतराम को दी है। वहीं परिवादी ने दूसरा मामला कल्याणसर निवासी रामनिवास पुत्र बीरबलराम, बीरबलराम पुत्र रामुराम व शेरेरा निवासी सांवरमल पुत्र मांगीलाल के खिलाफ दर्ज करवाया।
परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने मारूती कार फाईनेंस से ली व बिना किश्तें चुकाए वाहन को खुर्द बुर्द कर धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामले की जांच एएसआई रविंद्र को दी है।