WhatsApp Channel Click here Join Now

लंबे इंतजार के बाद दिखे ईओ, पॉलीथिन के लिए धमकाया, एफआईआर की चेतावनी।

0

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज 30 अप्रैल 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक और जहां सफाई टेंडर नहीं होने से शहर में कचरा उठाव नहीं हो रहा है। वहीं दूसरी और कचरा फैलाने का सबसे बड़ा माध्यम प्रतिबंधित पॉलिथीन का बहुतायत से हो रहा प्रयोग कोढ़ में खाज का काम कर रहा है।
ऐसे में कई शिकायतों, मीडिया में आलेखों, प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों के बाद आखिरकार मंगलवार को पालिका ईओ शहर में निकले और पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर सख्ती दिखाई।

पालिका ईओ संदीप विश्नोई, एसआई कमल चांवरिया सहित पालिका दस्ता बाजार में पहुंचा और दोनों सब्जीमण्डी व कई दुकानों में पहुंच कर उपयोग में ली जा रही प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्ती की कार्यवाही की है। इस दौरान करीब 50 किलो पॉलीथिन जब्त कर उसे नष्ट किया गया एवं दुबारा उपयोग में लेने पर एफआईआर की चेतावनी दी गई। करीब 1 घंटे चले इस अभियान के दौरान बाजार में कई सब्जी विक्रेता व पॉलिथीन के होलसेल विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर चलते बने व पालिका दस्ते के बाजार से जाने पर पुनः दुकान खोली गई।