वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार को “तीर्थंकर भगवान महावीर स्मृति सम्मान” से नवाजा

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़  20 अप्रैल। महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा रविवार को नागरिक विकास परिषद भवन, आडसर बास में आयोजित “तीर्थंकर भगवान महावीर स्मृति सम्मान 2025” समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार (जोधपुर उच्च न्यायालय) को न्यायिक, शैक्षिक और सामाजिक क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Google Ad

 

समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी खेतुलाल पुगलिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि रामदेव बोहरा रहे। कार्यक्रम में एसीजेएम हर्ष कुमार, श्याम सुंदर चांडक, अम्बिका डागा, संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी और संयोजक निर्मल पुगलिया मंच पर उपस्थित रहे।

 

समिति की ओर से ओमप्रकाश पंवार को सम्मान पत्र, शॉल व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष राठी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि संस्था सामाजिक सरोकारों में निरंतर सक्रिय है।

 

मुख्य वक्ता अम्बिका डागा ने भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा और करुणा के विचारों को आज की दुनिया के लिए अत्यंत प्रासंगिक बताया। मुख्य अतिथि बोहरा और अध्यक्ष पुगलिया ने महावीर के सिद्धांतों को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

 

एसीजेएम हर्ष कुमार ने कहा कि पंवार जैसा सादगीपूर्ण व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणा है। पंवार ने सम्मान के लिए संस्था का आभार जताते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए ऐसी संस्थाएं महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

संस्था मंत्री सुशील सेरडिया ने समिति की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और बताया कि संस्था वैचारिक जागरूकता के माध्यम से सामाजिक बदलाव के लिए प्रयासरत है।

 

इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, एडवोकेट मोहनलाल सोनी, नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। एडवोकेट पंवार का जीवन परिचय सत्यदीप भोजक ने प्रस्तुत किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन विजयराज सेवग ने किया।