विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़|| श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है। आज की रिपोर्ट में गांवो के संक्रमितों ने हालात चिंतनीय कर दिए है। ऐसे में आज आखातीज और ईद-उल-फितर के त्योहारों पर भीड़ नहीं हो इसके लिए उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी एवं तहसीलदार महावीर प्रसाद ने कस्बे सहित गांवों में राउंड लिया। ये अधिकारी आज क्षेत्र के गांव बाना, रिड़ी, इंदपालसर सांखलान, इंदपालसर हीरावतन, इंदपालसर गुसाईसर, बिग्गाबास रामसरा, का दौरा किया। इन गांवों में स्थित क्वारेटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विवाह समारोहों का दौरा करते हुए अधिकारियों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए पालन करने हेतु समझाइश की। कई ग्रामीणों ने अपने घरों में विवाह समारोह स्थगित कर दिए है उनकी सराहना की गई। इस दौरान गाइडलाइन के उल्लंघन के चालान भी काटे गए।
Google Ad