सामाजिक कार्यकर्ता शारदा विश्नोई ने कोरोना काल मे प्लाज्मा डोनेट कर जनता को दिया संदेश

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ || रक्तवीर मानव सेवा समिति की सक्रिय रक्तवीर व सामाजिक कार्यकर्ता चाडी निवासी शारदा विश्नोई सुपुत्री भंवरलाल सियाग जिनके पास शुक्रवार रात को दस बजे सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीज की जिंदगी को बचाने के लिए A नेगेटिव प्लाज्मा की जरूरत का संदेश मिलते ही रात में अपने घर हाल निवास हनुमान कॉलोनी मंडोर से निकलकर 11बजे मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में पहुंचकर प्लाज्मा डोनेट करके कोरोना संकट के इस विकट दौर में भी निःस्वार्थ भाव से मानव सेवा की मिसाल पेश की|
सामाजिक कार्यकर्ता शारदा विश्नोई ने बताया कि वह किसान परिवार से ताल्लुकात रखती है और किसानों का सबसे पवित्र पर्व आखातीज के शुभ अवसर पर मुझे प्लाज्मा डोनेट करने का अवसर मिलने पर खुद को सौभाग्यशाली समझती हूं व रक्तदान महादान के संदेश को भी सार्थक करने का मौका मिला|

Google Ad

सामाजिक कार्यकर्ता शारदा विश्नोई खुद पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आ गयी थी लेकिन उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट करते हुए घरेलू नुस्खों के सहारे व चिकित्सक की सलाह से घर पर ही खुद का इलाज करते हुए कोरोना को मात दी|