Last Updated on 15, May 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़।। केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता अर्जुनराम मेघवाल श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे है। मेघवाल का कोरोना काल में क्षेत्र का ये पहला दौरा है। मंत्री ने राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया व कहा कि केंद्र सरकार सहित भाजपा संगठन अपने स्तर पर भी जनता की सेवा में लगी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उनके प्रोटोकॉल में स्थानीय प्रशासन भी तैनात रहा व व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी उन्हें दी। इस दाैरान चिकित्सालय में पीछे की साईड में जगह पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का भी स्थान देखा गया। इस दाैरान सीएचसी काे कस्बे की आबादी से बाहर बड़ी जगह पर शिफ्ट करने पर भी चर्चा हुई एवं केन्द्रीय मंत्री ने इस संबध में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन भो दिया। मंत्रीजी के साथ स्थानीय भाजपा नेता भी चिकित्सालय पहुंचें ताे लाेगाें ने कटाक्ष भी किया कि मंत्रीजी ताे दिल्ली रहते है लेकिन स्थानीय नेता भी ईद के चांद बने हुए है जाे आज मंत्रीजी के सामने चिकित्सालय पहुंचें है। केन्द्रीय मंत्री के साथ स्थानीय भाजपा नेता रामेश्वरलाल पारीक, रामगाेपाल सुथार, विनाेद गिरी गुंसाई, हरिप्रसाद बाहेती, रमेश मूंधड़ा आदि मौजूद रहे। एसडीएम दिव्या चाैधरी, ब्लॉक सीएमएचओ संताेष आर्य, चिकित्सालय प्रभारी डाक्टर एस.के. बिहानी आदि ने व्यवस्थाओं की जानकारियां दी एवं दिक्कताें के बारे में भी बताया।