WhatsApp Channel Click here Join Now

लूणकरणसर में भीषण आग सब्जी मंडी की अधिकांश रेहड़िया जली, देखिए लाइव वीडियो

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: लुणकनसर की सब्जी मंडी में दुकानों में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है दुकानों में लगी आग से नगद रुपया रोकड़ खातों के साथ सब्जियां जलकर नष्ट हो गई ज्यादातर रेहड़ियों में आग लगी।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लूणकरणसर में कालू रोड स्थित के सब्जी की दुकानों में लगी आग रात करीब 1:15 बजे आग लगने से वहां रखी रेहड़ियों तक आग पहुंच गई ।

 

सागर होटल के पास अस्थाई दुकानों तक पहुंच गई है दुकान में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया दुकानदार ने बताया आग के कारण काफी नुकसान हुआ है रेहड़ियो की इन दुकानों में गरीब सब्जी बेचने वालों के रुपए भी रखे हुए थे इसके अलावा सब्जियों भी रखी हुई थी पानी डालकर आग पर काबू पाया गया अन्यथा आग भंयकर रूप ले सकती थी पानी के टैंकर मंगवा कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया