Last Updated on 21, October 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: श्री डूंगरगढ़ में स्थित मदर के. डी. (इंडिया) उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थान में गुरुवार को दीपावली पर्व से पूर्व दीपोत्सव और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया।
अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने दीपोत्सव एव रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली लड़कियां प्राथमिक स्तर पर आईचुकी, आयुषी, आलिया, जैनब, पूजा और माध्यमिक स्तर पर पूजा, ज्योति, अनुराधा, सुमन, भवानी सुथार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इन सभी छात्राओं को विद्यालय के निदेशक प्यारेलाल ढूकिया द्वारा सम्मानित किया गया और छात्र-छात्राओं को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई और दीपावली को संस्कारों का पर्व बताया । इस अवसर पर कार्यक्रम में उदयसिंह डूकिया, संदीप, दीनदयाल, बाबूलाल, राकेश, पूनमचंद,शिव,गीता समीर,माया,आदि उपस्थित रहे।