श्री डूंगरगढ़ न्यूज : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अप्रेल को श्रीडूंगरगढ़ आएंगे और इसे लेकर पूरे क्षेत्र में हलचल जोरों पर है। क्षेत्र के अनेक जनप्रतनिधि आज गोदारा हाऊस पहुंचे और दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने सभी को संपर्क तेज करने व सीएम की सभा में बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने बताया कि सोनियासर गोदारन में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। बैठक में किसान सम्मेलन की तैयारियों संबंधी रोडमैप बनाया गया और अनेक जनप्रतिनिधियों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सीएम के स्वागत की तैयारी में जुटें ये…
गोदारा हाऊस पर सीएम आगमन की तैयारी संबंधी बैठक में बड़ी संख्या में उपखंड से जनप्रतिनिधि पहुंचे व सीएम के स्वागत में अनेक जिम्मेदारियां ली। मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि बीसूका सदस्य विमल भाटी, सूडसर ब्लॉक अध्यक्ष एव सरपंच श्रीराम भादू, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकननाथ सिद्ध, राधेश्याम सारस्वत, रीड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, बाना सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना, लखासर सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी, पूनरासर सरपंच माननाथ सिद्ध, बरजांगसर रामनारायण सिद्ध, बाड़ेला सरपंच प्रतिनिधि हेमाराम खिलेरी, ऊपनी सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर गोदारा, जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि भीखाराम जाखड़, कल्याणसर पुराना सरपंच प्रतिनिधि राकेश कुमार नायक, रामसरा सरपंच लक्ष्मणराम जाखड़, पुंदलसर सरपंच किसनाराम नाई, जेतासर सरपंच प्रतिनिधि सहीराम नायक, कुंतासर सरपंच ओंकारराम नायक, बींझासर सरपंच मुखराम नैण, मोमासर सरपंच प्रतनिधि जुगराज संचेती, बापेऊ सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानाराम ज्याणी, राजेडू सरपंच प्रतिनिधि श्रीराम गरवा, इंदपालसर सरपंच प्रतिनिधि हरिराम जाखड़, शेरुणा से प्रेमप्रकाश भादू, समंदसर सरपंच प्रतिनिधि खींयाराम गोदारा, कुनपालसर सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ लोठिया, सुरजनसर सरपंच ओमप्रकाश शर्मा, डेलवा सरपंच प्रतिनिधि डालूराम मेघवाल, कल्याणसर नया सरपंच प्रतिनिधि आईदान गोदारा, उदरासर सरपंच किशन गोदारा, ठुकरियासर सरपंच अमराराम गांधी, जिला परिषद सदस्य हरिराम गोदारा पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश सारण, लालचंद कड़वासरा, भल्लूराम विश्नोई, रामनिवास ज्याणी, प्रेमप्रकाश भादू, बाबूदान चारण, गंगाराम बाना सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।