मानवाधिकार और RTI जागरूकता समिति की बैठक, किया कई समस्याओं पर विचार

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:-आज 25 जून 2023 को मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरुकता समिति की मासिक बैठक गौतम निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य भेरू सोनी ओर सांवरमल सोनी ने बताया कि श्री डुंगरगढ़ कस्बे में पेयजल आपूर्ति चरमराई हुई है। बैठक में पेयजल व्यवस्था पर चर्चा हुई एवं जलदाय विभाग को शहर की पेयजल व्यवस्था सुधारने हेतु ज्ञापन दिया जायेगा और घेराव किया जायेगा। कस्बे के वार्ड सं. 27, 28, 31, 32, 40 (होली धोरा) सहित अन्य वार्डो में भी पेयजल आपूर्ति की भंयकर समस्या आ रही है।

Google Ad

श्री डुंगरगढ़ कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा जहां पानी की किल्लत है वहां पानी सप्लाई का टैंकर भेजने का टेंडर निकाला जा चुका है, फिर भी ठेकेदार द्वारा अभी तक पानी की सप्लाई नही की जा रही है। अगर जल्द ही व्यवस्था नहीं सुधरी तो आमजन के सहयोग से जल्द ही बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा। बैठक में प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड, जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़, पवन बुटन, महावीर कलवानियाँ, योगेश सायच, मेघराज आंवला, रामवतार शर्मा, मुरारी माली, विमल कुमार शर्मा, हरिप्रसाद सिखवाल, रवि कुमार नायक, बाबूलाल रेगर, बजरंग लाल प्रजापत, मनीष राजपुत आदि सदस्य उपस्थित रहे।

मानवाधिकार और RTI जागरूकता समिति की बैठक, किया कई समस्याओं पर विचार