श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: युवा देश का भविष्य है, ओर जब युवा देश के भविष्य बदलने की ठान लें, तो हर काम की जिम्मेदारी बखूबी निम्भा सकते है, आज हर युवा सोशल मीडिया का उपयोग करता हैं, लेकीन कोन इसका किस मकसद से उपयोग करते हैं, ये बात उपयोग करने वाले पर निर्भर करता है,
लेकीन सूडसर गांव के युवाओं ने सोशल मीडिया का उपयोग करके पर्यावरण संरक्षण का बीड़ा उठाया है। सूडसर गांव के युवाओं ने क्षेत्र के अन्य गांवों के युवाओं के जोड़कर व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाया, इस ग्रुप का मकसद है ,पर्यावरण का संरक्षण करना हैं, “कुटुम्ब वनम्” ग्रुप के युवाओं ने आज 23 जुलाई से 26 जुलाई तक पौधा वितरण कार्यक्रम “पर्यावरण जन चेतना” की शुरुआत की। ग्रुप के सदस्यों ने इस कार्यक्रम के तहत सूडसर के आसपास के गांवों में एक ही दिन में 1100 पौधे नि: शुल्क वितरण किए।
ग्रुप के युवाओं ने बताया कि हमारे द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर व्हाट्सएप पर ग्रुप गया हैं, इस ग्रुप में कई गांवों के युवा है, सभी ने मिलकर बैठक बुलाई और उसमे यह निर्णय लिया गया की हम पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाएंगे और पौधे वितरण कार्यक्रम का आयोजन करेंगे,
ग्रुप के युवा मांगीलाल ने बताया कि हमारे द्वारा जिसको भी पौधा वितरण किया गया, उस व्यक्ति के हमने नाम,मोबाइल नम्बर सही पूरी जानकारी ली है, हमारे ग्रुप के युवाओं एक निश्चित समय अन्तराल के बाद इन पौधों की देख भाल को लेकर निरक्षण भी करेंगे।
ग्रुप में मौजूद युवाओं अरुण वर्मा,रमेश, रामकरण,सुरेश, मांगीलाल, आलोक, बजरंग सहित गांव के कई युवा साम्मिल है, पर्यावरण जन चेतना की इस पहल को लेकर ग्रामीणों ओर युवाओं में खासा उत्साह है, ओर ग्रामीणों द्वारा पूर्ण सहयोग मिल रहा हैं