सेरूणा पुलिस ने की अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई, दो मामले दर्ज, पढ़ें पूरी खबर, देखें फोटो।

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज: वैध से ज्यादा सड़कों पर दौड़ते ट्रकों में अवैध खनिजों का परिवहन लगातार हो रहा है। अवैध खनन के साथ अवैध परिवहन के भी माफिया सक्रिय है जिनकी कारगुजारियों से राजस्व का बड़ा नुकसान सरकार को हो रहा है। सेरूणा थाना क्षेत्र में रविवार को अवैध खनिज परिवहन के दो मामलों में कार्रवाई की गई। सेरूणा पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान हाइवे पर ओवरलोड ट्रकों को रूकवाया व खनिज विभाग को सूचना दी। विभाग के अभियंता के निर्देश पर अधिकारी मौके पर पहुंचे व दो मामले सेरूणा थाने में दर्ज करवाए गए।

Google Ad
सेरूणा पुलिस ने की अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई,
सेरूणा पुलिस ने की अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई,

 

विभागीय अधिकारी श्रवणसिंह शेखावत ने पुलिस को बताया कि एक ट्रक में अवैध बजरी भरी है और चालक धन्नाराम पुत्र जेठाराम से कागज मांगे गए तो चालक द्वारा जो कागज पेश किए उसमें 18 टन बजरी अंकित था। वहीं मौके पर 35 टन खनिज बजरी ट्रक में भरी पाई गई है। 17 टन अवैध परिवहन के लिए ट्रक मालिक व ट्रक चालक के खिलाफ राजकीय संपत्ति में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया। वहीं विभागीय अधिकारी सोनिया सोनी ने सेरूणा थाना परिसर के बाहर खड़े एक वाहन की जांच में 40 टन खनिज बजरी भरी पाए जाने व चालक चंपालाल पुत्र गणेशाराम के पास 19 टन खनिज बजरी का वैध रवन्ना पाए जाने पर 21 टन खनिज बजरी का अवैध परिवहन करने का मामला दर्ज करवाया है। दोनों ही मामलों की जांच एएसआई राजकुमार के सुपुर्द कर दी गई है।