Last Updated on 6, November 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बारां. कोटा संभाग के बारां जिले के अंता कस्बे में एक मां (Mother) ने अपनी 13 साल की बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी.
बेटी की हत्या करने वाली मां मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है. उसने बीमार रहने वाले अपने बड़े बेटे के स्वास्थ्य की बेहतरी (Better health) के लिए बेटी की हत्या कर दी. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि वो अपने छोटे बेटे और पति को भी मारना चाहती थी. आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसे सपना आया था के परिवार के लोगों की बलि देने से बेटा ठीक हो जाएगा.
पुलिस के अनुसार अंता कस्बे के शिव कॉलोनी की रहने वाली रेखा हाड़ा ने शनिवार को अपनी 13 वर्षीय बेटी की गला घोंट हत्या कर दी थी. महिला का पति शिवराज सिंह ऑटो ड्राइवर है. वह शनिवार सवेरे ऑटो लेकर घर से निकल गया था.
उसके दो बेटे और एक बेटी थी. शनिवार को उसका बड़ा बेटा नागेंद्र सिंह (16) स्कूल जा चुका था. जबकि बेटी संजना (13) और उसका छोटा भाई सिंघम (11) स्कूल जाने वाले थे. इसी दौरान रेखा ने संजना और सिंघम को पीटना शुरू कर दिया.
हत्या की शिकार हुई संजना 5 वीं क्लास में पढ़ती थी
इस दौरान बेटा सिंघम भाग कर कमरे से बाहर चला गया। उसके बाद रेखा ने अंदर से कुंडी लगा ली. बाद में उसने तोलिए से बेटी संजना का गला घोंटकर हत्या कर दी. संजना 5 वीं क्लास में पढ़ती थी.
बहन के कमरे से नहीं निकलने के कारण छोटा भाई सिंघम जोर-जोर से रोने लगा. उसके चिल्लाने की आवाजें सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर आ गए. उसने उन्हें बताया कि मां बहन को पीट रही है. इससे लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो संजना जमीन पर पड़ी मिली. लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार के लोगों की बलि देने के सपने आ रहे थे
रेखा हाड़ा के खिलाफ उसके पति ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उससे पूछताछ की गई तो अलग ही मामला सामने आया है.
पुलिस उप अधीक्षक तररूकांत सोमानी ने बताया की आरोपी महिला ने बताया की बडे बेटे के दिल में छेद की बीमारी है. उसका इलाज भी चला लेकिन वो ठीक नहीं हुआ. महिला को कई दिनों से परिवार के लोगों की बलि देने के बाद बेटे के ठीक होने के सपने आ रहे थे.
रेखा पति पर भी पूर्व में कर चुकी है हमला
इसी सपने के चलते मानसिक रूप से बीमार रेखा ने कुछ दिन पूर्व अपने पति को भी मारने के लिए उस पर हमला करने का प्रयास किया था. महिला के दिमाग में बलि देकर परिवार के लोगों को मारने का प्लान चल रहा था. शनिवार को उसे मौका मिल गया. उसने छोटे बेटे ओर बेटी का मारना चाहा. इस दौरान बेटा तो भाग गया लेकिन बेटी भाग नहीं पाई. इस पर उसने तोलिये से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है.
रेखा अपने बच्चों से काफी प्यार करती है
आरोपी महिला से और पूछताछ की जा रही है. महिला के पति शिवराज सिंह हाड़ा ने बताया कि उसकी पत्नी रेखा हाडा लॉकडाउन के बाद से ही मानसिक बीमारी से पीड़ित थी. कई दिनों से गुमसुम सी रहती थी और कोई काम नहीं करती थी. इसको लेकर एक-दो दिन बाद वह रेखा को डॉक्टर को दिखाने जाने वाले था. शिवराज ने बताया आरोपी रेखा अपने बच्चों से काफी प्यार करती है. कभी भी उनको मारती-पीटती