Last Updated on 29, June 2023 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: देश में कमजोर पीड़ित और वंचित के हकों की आवाज को बुलंदी देने वाले लीडर चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला लोकतंत्र की हत्या है । श्रीडूंगरगढ़ अंचल के युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने संवैधानिक मूल्यों की हत्या करने वाले इस कायराना हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है । रालोपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ विवेक माचरा ने सत्ता और शासन को चेतावनी देते हुए अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और साजिश में शामिल तमाम प्रभावशाली साजिशकर्ताओं को सलाखों में डालने की चेतावनी दी है अन्यथा उग्र आंदोलन की शुरुआत होगी ।
आपको बता दे कि कल आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद इलाके में हमला हुआ था। हरियाणा नंबर की कार से आए बदमाशों ने आजाद पर फायरिंग की। आजाद के कमर को छूते हुए गोली निकल गई है। घायल अवस्था में उन्हें देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।