विज्ञापन
Last Updated on 29, June 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के 16 नंबर ओपीडी के अंडरग्राउंड की पार्किंग में रात भर से चार्जिंग में लगे ई रिक्शा में ने आग लग गई। आग लगने से आसपास हडक़ंप मच गया।
आज ईद-उल-जुहा होने के कारण ओपीडी का समय 9 से 11 तक का ही था। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस तब ओपीडी खाली था। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब अंडरग्राउंड से धुआं
निकलता देखा उन्होंने वहां रखें लगभग आठ ई रिक्शा को बाहर निकाला जबकि आग लगने से एक ई रिक्शा पूरी तरह से जल चुका था। वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने आग लगने की सूचना अधिकारियों को दी। आग की सूचना फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची।